नई दिल्ली, 21 जुलाई (कड़वा सत्य) राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रविवार को यहां कहा कि संवर्धित वास्तविकता (एआर) और आभासी वास्तविकता (वीआर) सहित आधुनिक तकनीकी का उपयोग विरासत स्थलों के प्रबंधन, संरक्षण और संवर्धन में आगे बढ़ने का रास्ता है जो नया आयाम दे रही है।
श्रीमती दिया कुमारी भारत द्वारा पहली बार यहां आयोजित विश्व धरोहर समिति के 46वें सत्र के अवसर पर मीडिया से बात कर रही थी । उन्होंने कहा कि संरक्षण तकनीक में मदद करने वाले वर्चुअल टूर, ऑगमेंटेड रियलिटी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल दुनिया भर में बढ़ रहा है और हम विरासत संरक्षण और इन स्थलों पर पर्यटकों की संख्या बढ़ाने में प्रौद्योगिकी के उपयोग को बढ़ावा देने की भी कोशिश कर रहे हैं।