ल्लाह, 07 जुलाई (कड़वा सत्य) वेस्ट बैंक में वेस्ट नाइल बुखार का पहला मामला जेनिन के गवर्नरेट में दर्ज किया गया है।
फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा है कि डॉक्टरों ने बीमारी के अनुरूप लक्षणों की पहचान की और बाद के परीक्षणों में वेस्ट नाइल बुखार संक्रमण की पुष्टि हुई।
गौरतलब है कि यह बीमारी मच्छरों के माध्यम से फैलती है और इसके लक्षण फ्लू के समान होते हैं, जिसमें तेज बुखार भी शामिल है। मच्छर के काटने के तीन दिन बाद इसके लक्षण दिखाई देते हैं।
बयान के अनुसार जेनिन अधिकारियों के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल एवम पर्यावरणीय स्वास्थ्य टीमें शनिवार से शहर और उसके शिविर में मच्छर नियंत्रण अभियान चला रही हैं।
मंत्रालय ने फ़िलिस्तीनियों से रात में बाहर निकलने पर लंबी बाजू के कपड़े और पैंट पहनने, सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करने तथा त्वचा पर मच्छर प्रतिरोधी क्रीम लगाने से खुद को संक्रमण से बचाने का आह्वान किया।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार वेस्ट नाइल वायरस लोगों में तंत्रिका संबंधी रोग और मृत्यु का कारण बन सकता है।अधिकांश संक्रमण संक्रमित मच्छरों के काटने से होता है। लगभग 80 प्रतिशत संक्रमित व्यक्तियों में कोई लक्षण नहीं होते हैं जबकि अन्य में वेस्ट नाइल बुखार या गंभीर वेस्ट नाइल रोग विकसित हो सकता है।
,
कड़वा सत्य/शिन्हुआ