बीजिंग, 13 अप्रैल (कड़वा सत्य) चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पीटर पेलेग्रिनी को स्लोवाकिया का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी है।
श्री शी ने गुरुवार को भेजे अपने संदेश में कहा कि चीन और स्लोवाकिया के बीच पारंपरिक दोस्ती समय के साथ मजबूत हुई है और हाल के वर्षों में द्विपक्षीय संबंधों ने विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग की व्यापक संभावनाओं के साथ विकास की अच्छी गति बनाए रखी है।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष चीन और स्लोवाकिया के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ है, जो द्विपक्षीय संबंधों के विकास के लिए नए और महत्वपूर्ण अवसरों की शुरुआत है।
श्री शी ने कहा कि वह दोनों देशों के बीच पारंपरिक मित्रता और राजनीतिक पारस्परिक विश्वास को गहरा करने के लिए श्री पेलेग्रिनी के साथ काम करने के लिए तैयार हैं।
कड़वा सत्य/शिन्हुआ