मुंबई 30 दिसंबर (कड़वा सत्य) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की एक दिवसीय श्रृखंला के दूसरे मैच में श्रेयंका पाटिल ने भारतीय टीम में पदार्पण किया है। युवा खिलाड़ी को कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कैप थमाई। श्रेयंका ने वानखेड़े में ही टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ पदार्पण किया था।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में पांच विकेट लेने के बाद श्रेयंका को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है। श्रेयंका ने उस सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया था। तीसरे और आखिरी मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी जीता था।