सारब्रुकेन (जर्मनी) 31 अक्टूबर (कड़वा सत्य) भारत के सतीश कुमार करुणाकरण और आयुष शेट्टी ने हाइलो ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बना ली हैं।
बुधवार को यहां खेले गये मुकाबले में सतीश कुमार करुणाकरण ने पुरुष एकल वर्ग में हमवतन चिराग सेन को राउंड ऑफ 32 में 20-22, 24-22, 21-17 से हराकर प्रतियोगिता के राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई। दोनों खिलाड़ियों के बीच का मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और आखिरकार सातवीं वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी सतीश कुमार ने मैच में जीत दर्ज की।