नयी दिल्ली, 30 सितम्बर (कड़वा सत्य) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने हरियाणा के लोगों को एक दशक में बेपनाह दर्द दिये हैं और अब उनकी पीड़ा का अंतिम समय आ गया है।
श्री गांधी ने कहा कि भाजपा की सरकार ने जिस तरह से हरियाणा के लोगों को पीड़ा दी है उसको दूर करने के लिए कांग्रेस एकजुट है और पूरी ताकत के साथ लोगों के साथ न्याय करेगी। हरियाणा में सबको न्याय मिलेगा और यहां की 36 बिरादरी की सरकार में भागीदारी होगी।