नयी दिल्ली 04 मार्च (कड़वा सत्य) दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी मार्लेना ने सोमवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 76,000 करोड़ रुपये के बजट पेश करते हुए कहा कि बजट में 18 साल से ऊपर की महिलाओं को हर महीने एक हज़ार रुपये देने का प्रावधान किया गया है।
वित्त मंत्री आतिशी ने अपने पहले बजट भाषण में कहा कि सरकार राम राज्य के सपने को साकार करने की दिशा में पिछले 10 साल के कार्यकाल में दिल्ली की तस्वीर बदली है। हर परिवार को सुख समृद्धि और स्वस्थ जीवन देने का काम किया है। सुश्री आतिशी ने बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए 16,396 करोड़ रुपये के आवंटन का प्रस्ताव किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 18 साल से ऊपर की महिलाओं को हर महीने एक हज़ार रुपये देने का बजट में प्रावधान किया गया है।