नयी दिल्ली 17 मार्च (कड़वा सत्य) हॉकी इंडिया ने पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम की तैयारियों में मदद के लिए डच गोलकीपिंग कोच डेनिस वान डी पोल की सेवाएं ली हैं।
डी पोल भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में चल रहे राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के दौरान टीम में शामिल होंगे, जहां वह भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश, कृष्ण पाठक और सूरज कारकेरा के साथ मिलकर काम करेंगे। मुख्य कोच क्रेग फुल्टन की देखरेख में 10 दिवसीय विशेष गोलकीपिंग शिविर ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम के रवाना होने से एक सप्ताह पहले 26 मार्च को समाप्त होगा।