नयी दिल्ली 24 जून (कड़वा सत्य) मेटा एआई दुनिया के प्रमुख एआई असिस्टेंट्स में से एक है और अब यह भारत में व्हॉट्सएप, फेसबुक, मैसेंजर, इंस्टाग् , और मेटा डॉट एआई पर आ गया है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि अब तक सबसे एडवांस्ड एलएलएम मेटा एलएलएएमए 3 के साथ बनाया गया है। मेटा एआई का उपयोग फीड, चैट और विभिन्न ऐप में चीज़ें करवाने, कंटेंट निर्माण करने और विषयों को गहराई से जानने के लिए किया जा सकता है और इसके लिए इस्तेमाल किए जा रहे ऐप से एग्जिट करने की भी ज़रूरत नहीं है। जब कम्प्यूटर पर कोई काम करने की कोशिश कर रहे हों तो मेटा डॉट एआई पर जाकर उसका उपयोग कर सकते हैं। यदि गणित के किसी सवाल पर सलाह की ज़रूरत हो, यदि किसी ईमेल को और भी अधिक पेशेवर बनाने में सहायता चाहते हैं, तो यहाँ भी मेटा एआई मदद कर सकता है।