ब्रुसेल्स, 14 जुलाई (कड़वा सत्य) यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने रविवार को कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के प्रयास से गहरे सदमे में हैं।
सुश्री लेयेन ने एक्स पर लिखा, “पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प की अभियान रैली के दौरान हुई गोलीबारी से मैं बहुत स्तब्ध हूं।” उन्होंने ट्रंप के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की।
यूरोपीय संसद की अध्यक्ष रॉबर्टा मेट्सोला ने इस हमले को डरावना कहा और कहा कि राजनीतिक हिंसा का हमारे समाजों में कोई स्थान नहीं होना चाहिए।
यूरोपीय परिषद के प्रमुख चार्ल्स मिशेल ने ट्रंप की प्रचार रैली में गोलीबारी की निंदा की और इस बात पर बल दिया कि लोकतंत्र में ऐसी घटनाएं अस्वीकार्य हैं।
कड़वा सत्य