दांबुला 22 जुलाई (कड़वा सत्य) राबेया खान 14 रन देकर चार विकेट और अन्य की शानदार गेंदबाजी की बदौलत बंगलादेश ने सोमवार को महिला एशिया कप के आठवें मुकाबले में थाईलैंड को 96 रन के स्कोर पर रोक दिया।
थाईलैंड की महिला टीम ने आज यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। थाईलैंड की नत्ताया बूचाथम और ए सुवॉनचौरांथी की सलामी जोड़ी ने धीमी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये 26 रन जोड़े। राबेया खान सुवॉनचौरांथी (6) को आउट बंगलादेश के लिए विकेट का खाता खोला। इसके बाद एक-एक करके बल्लेबाज आउट होते चले गये। नत्ताया बूचाथम ने थाईलैंड के लिए सर्वाधिक 40 रन बनाये। सुलीपॉर्न लाओमी (17) रन बनाकर आउट हुई। रोसेनान कानोह 13 रन बनाकर नाबाद रही। बंगलादेश की शानदार गेंदबाजी के आगे थाईलैंड के आठ बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। थाईलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 96 रन का स्कोर खड़ा किया।बंगलादेश को जीत के लिए 97 रन बनाने है।