मुंबई 05 अगस्त (कड़वा सत्य) दुनिया की सबसे शक्तिशाली अमेरिकी अर्थव्यवस्था के एक बार फिर से मंदी की चपेट में आने की आशंका में स्थानीय स्तर पर हुई भारी चौतरफा बिकवाली के दबाव में आज शेयर बाजार धराशायी हो गया।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स दोपहर बारह बजे तक 2379.51 अंक अर्थात 2.94 प्रतिशत का गोता लगाकर 78602.44 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज 681.15 अंक यानी 2.76 प्रतिशत की भारी गिरावट लेकर 24036.55 अंक पर रहा। इसके अलावा बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयर भी भारी बिकवाली का शिकार हुए। इससे मिडकैप 3.69 प्रतिशत लुढ़ककर 45,916.80 अंक और स्मॉलकैप 4.01 प्रतिशत टूटकर 52,439.25 अंक पर आ गया।
शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 2394 अंक की गिरावट लेकर 78,588.19 अंक पर खुला लेकिन लिवाली होने से थोड़ी देर बाद 79,780.61 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। वहीं, इसके बाद हुई बिकवाली से यह दोपहर बारह बजे से ठीक पहले 78,295.86 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। इसी तरह 415 अंक टूटकर 24,302.85 अंक पर खुला निफ्टी भी अभी तक 24,350.05 अंक के ऊंचे जबकि 23,893.70 अंक के निचले स्तर पर रहा।
विश्लेषकों के अनुसार, हाल ही में वैश्विक शेयर बाजार में आई तेजी मुख्य रूप से अमेरिका के लिए एक सहज आर्थिक परिवर्तन की व्यापक उम्मीदों से प्रेरित रहा है। हालांकि, इस उम्मीद को अमेरिका में जुलाई में रोजगार सृजन में मंदी और बेरोजगारी दर में 4.3 प्रतिशत की तेज वृद्धि से चुनौती मिल रही है। इसके अलावा पश्चिम एशिया के राजनीतिक तनाव से भी बाजार पर दबाव बढ़ा है।
कड़वा सत्य