नयी दिल्ली 06 अगस्त (कड़वा सत्य ) छत्तीसगढ़ के आदिम जाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग मंत्री विचार नेताम ने राज्य में हाथियों के विचरण वाले क्षेत्रों में फसलों को नुकसान पहुंचने के परिप्रेक्ष्य में सोलर लाइट और सुरक्षा उपायों पर केंद्र से सहयोग का आग्रह किया है।
श्री नेताम ने मंगलवार को यहां केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव से मुलाक़ात की। उन्होंने केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया कि सरगुजा संभाग के आसपास अक्सर हाथियों का विचरण होता है और वे फसलों को नुकसान पहुँचाते हैं जिससे गाँव वालों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।













