नयी दिल्ली, 20 अगस्त (कड़वा सत्य) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल में आर जी कर मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर के बलात्कार एवं नृशंस हत्या के मामले को लेकर राज्य सरकार पर निर्ममता की सारी सीमायें पार करने का आरोप लगाते हुये मंगलवार को कहा कि राज्य में न केवल संविधान बल्कि लोगाें की जान और मान-सम्मान भी खतरे में है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कोलकाता के डॉक्टर की बलात्कार एवं नृशंस हत्या मामले को लेकर उच्चतम न्यायालय में हुई सुनवाई के दौरान सबूत मिटाने एवं घृणित घटना मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार के पक्ष में तृणमूल कांग्रेस के अमर्यादित बयान को लेकर जमकर आलोचना की।