न्यूयॉर्क 29 अगस्त (कड़वा सत्य) गत चैंपियन कोको गॉफ अपनी सर्विस में आ रही दिक्कतों को दूर करते हुए महिला एकल मुकाबले में जर्मनी की तात्याना मारिया को हराकर यूएस ओपन के तीसरे दौर में पहुंच गई है।
बुधवार को खेले गये मुकाबले में एक सेट हाथ में होने के बाद गॉफ ने और अधिक ध्यान से खेलना शुरू किया और मारिया को 6-4, 6-0 से हराया। गॉफ का तीसरे दौर में यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना से मुकाबला होगा एलिना ने हमवतन एनहेलिना कलिनिना को 6-1, 6-2 से हराया।