कैनबरा, 11 सितंबर (कड़वा सत्य) ऑस्ट्रेलिया में विक्टोरिया राज्य के मेलबर्न में एक रक्षा उद्योग प्रदर्शनी के बाहर बुधवार सुबह हजारों युद्ध-विरोधी प्रदर्शनकारी एकत्र हुए और ‘फ्री फिलिस्तीन’ के नारे लगाये।
स्थानीय मीडिया ने बताया कि गाजा में जारी संघर्ष के बीच प्रदर्शनकारी मेलबर्न के सीबीडी (सेंट्रल बिज़नेस डिस्ट्रिक्ट) में लैंड फोर्सेज इंटरनेशनल लैंड डिफेंस एक्सपोजिशन के बाहर आज स्थानीय समयानुसार तड़के करीब छह बजे इकट्ठा होना शुरू हो गये। उन्होंने फिलीस्तीनी झंडे लहराए और ड्रम बजाते हुए ‘फ्री फिलिस्तीन’ के नारे लगाए।