ढाका, 11 सितंबर (कड़वा सत्य) बंगलादेश की एक अदालत ने पूर्व पुलिस महानिरीक्षक एकेएम शाहिदुल हक को हाल ही में छात्र आंदोलन के दौरान व्यवसायी अब्दुल वदूद की हत्या से संबंधित एक मामले में न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है।
मीडिया रिपोर्टों में बुधवार को यह जानकारी दी।ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, ढाका के मजिस्ट्रेट अली हैदर ने जांच अधिकारी उप-निरीक्षक बैजिद बोस्तामी द्वारा सात दिन की रिमांड के बाद शाहिदुल को अदालत में पेश करने और उसकी हिरासत का अनुरोध करने के बाद एक आदेश जारी किया।