नयी दिल्ली 24 सितंबर (कड़वा सत्य) भारत में अमेरिकी दूतावास के डिप्टी चीफ ऑफ मिशन जोर्गन के. एंड्रयूज ने कहा है कि जलवायु परिवर्तन पर भारत और अमेरिका के संयुक्त प्रयासों से रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे।
श्री एंड्रयूज ने मंगलवार को यहां इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईएसीसी) के21वें भारत अमेरिका आर्थिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत-अमेरिका संबंध सभी पहलुओं से गहरे और व्यापक होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन वैश्विक चुनौती है और यदि इसका समाधान नहीं किया गया,इसका का दोनों देशों की सामूहिक समृद्धि पर गहरा प्रभाव पड़ेगा। सम्मेलन की मुख्य विषय वस्तु” बिल्डिंग ब्रिजस-शेपिंग फ्यूचर्स: पायोनियरिंग पाथवेज फॉर 21र्स्ट सेंचुरी ग्रोथ ” है।