नयी दिल्ली, 25 सितंबर (कड़वा सत्य) केंद्र सरकार के जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) के अनुसंधान संस्थान ब्रिक- ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट (टीएचएसटीआई) और ब्लॉकचेन फॉर इम्पैक्ट (बीएफआई) ने बीएफआई-बायोम वर्चुअल नेटवर्क प्रोग् के तहत अपनी साझेदारी की घोषणा की है।
बीएफआई-बायोम वर्चुअल नेटवर्क कार्यक्रम अनुसंधान संस्थानों और इनक्यूबेटरों को सहयोग को बढ़ावा देने के लिये एक साथ लाने की एक पहल है।