जयपुर 17 जनवरी (कड़वा सत्य) राजस्थान की राजधानी जयपुर में 19 जनवरी को वीर शिरोमणी महाराजा मल अंतर्राष्ट्रीय जाट प्रतिभा सम्मान समारोह एवं जाट महिला राष्ट्रीय कब्बडी प्रतियोगिता-2024 का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम के संयोजक वीरेन्द्र चौधरी ने शुक्रवार को यहां मीडिया को समारोह एवं प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम रविवार को जयपुर के कालवाड़ रोड स्थित हाथोज में न्यू हवाई जहाज वाटर पार्क सीसी लिंक रोड बालाजी सागर-15 में सुबह 9:00 बजे से शुरू होगा। इसमें राजस्थान में पहली बार जाट महिलाओं के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है और जिसमें राजस्थान, हरियाणा, पंजाब एवं मध्यप्रदेश के जाट महिला खिलाड़ी भाग लेंगे। इन खिलाड़ियों में 14 से 40 वर्ष की उम्र के खिलाड़ी शामिल होंगे। जाट समाज की महिलाओं के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के रूप में 31 हजार, द्वितीय पुरस्कार के लिए 21 हजार एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में 11 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जायेगा।