नयी दिल्ली, 27 जनवरी (कड़वा सत्य) कांग्रेस ने कहा है कि पंजाब के अमृतसर में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति से तोड़-फोड़ की शर्मनाक घटना हुई है और इसके लिए राज्य की आम आदमी पार्टी की सरकार जिम्मेदार है, इसलिए पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल को देश से माफी मांगनी चाहिए।
कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन तथा पंजाब के पूर्व मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा सोमवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह सिर्फ अंबेडकर की मूर्ति को तोड़ने की घटना नहीं है, बल्कि एक विचारधारा पर हमला है। इस घटना के लिए राज्य में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी जिम्मेदार है। यह हमला सिर्फ एक मूर्ति पर नहीं, बल्कि बाबा साहब की विचारधारा पर और हमारे संविधान पर हमला है।
उन्होंने कहा कि यह केवल एक घटना नहीं है, बल्कि पूरी कड़ी है और हमलों की इन कड़ियों से साफ है कि जानबूझ कर ये हमले कराए जा रहे हैं। कल हुई घटना साफ तौर पर पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार की चूक है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आम आदमी पार्टी और पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल हमेशा से ही बाबा साहेब और उनके संविधान का अपमान करते आए हैं। पंजाब हो या दिल्ली, इनकी संविधान विरोधी सोच ने हर बार लोगों की भावनाओं को आहत किया है।
कांग्रेस नेताओं ने कहा, “अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को इस पाप के लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। ये वही केजरीवाल हैं जिनको लेकर दो फरवरी 2017 में केपीएस गिल जी ने कहा था कि अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी तो आतंकवाद और उग्रवादियों को बढ़ावा मिलेगा। केपीएस गिल जी की यह बात अब सच साबित हो रही है। आम आदमी पार्टी और केजरीवाल हमेशा से ही बाबा साहेब और उनके संविधान का अपमान करते आए हैं। पंजाब हो या दिल्ली, इनकी संविधान विरोधी सोच ने हर बार लोगों की भावनाओं को आहत किया है।”
बाबा साहब की मूर्ति को तोड़ना पंजाब सरकार की चूक है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। श्री
केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने यह पाप किया है और इस पाप के लिए उन्हें पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।
,
कड़वा सत्य













