नयी दिल्ली 30 जनवरी (कड़वा सत्य) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर गांधी स्मृति भवन में आयोजित एक प्रार्थना सभा में भाग लिया।
श्री मोदी ने आज राष्ट्रीय राजधानी स्थित गांधी स्मृति भवन में आयोजित प्रार्थना सभा में भाग लिया एवं श्री गांधी को पुष्पाजंलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री ने शाम को गांधी स्मृति पर आयोजित प्रार्थना सभा में भाग लेने की जानकारी सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट जरिए दी और अपनी तस्वीरें साझा की।
उन्होंने पोस्ट में कहा ‘आज शाम गांधी स्मृति में प्रार्थना सभा में शामिल हुआ।’
इससे पहले श्री मोदी ने सुबह राजघाट जाकर महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पाजंलि अर्पित की थी।
,
कड़वा सत्य