Professor Darshan Pandey: प्रोफेसर दर्शन पाण्डेय जी ने शनिवार को राजधानी महाविद्यालय के प्राचार्य पद का कार्यभार ग्रहण किया। इससे पूर्व प्रोफेसर पाण्डेय, शिवाजी महाविद्यालय के हिंदी विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे। विभिन्न संस्थानों में रहते हुए प्रोफेसर पाण्डेय का शैक्षणिक एवं प्रशासनिक अनुभव 20 वर्षों का रहा है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंध समिति के चेयरपर्सन प्रोफेसर अमित कुमार सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर प्रोफेसर पाण्डेय का स्वागत किया और औपचारिक रूप से पदभार सौंपा।
इस महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम में दिल्ली विश्वविद्यालय की कार्यकारिणी परिषद् (EC) के सदस्य डॉ. सुनील शर्मा एवं अकादमिक काउंसिल (AC) के सदस्य प्रोफेसर विकास शर्मा एवं डॉ. अमित सिंह ने नव नियुक्त प्राचार्य को बधाई दी एवं स्वागत किया। कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज के प्राचार्य प्रो. शिव कुमार सहदेव, राजधानी महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो.राजेश गिरि, महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. मुक्ता शर्मा, प्रो. अमित जैन , डॉ. युद्धवीर शर्मा , डॉ. पवन राय, डॉ. चित्रा भारद्वाज एवं अन्य शिक्षकों ने भी पुष्पगुच्छ भेंटकर व मिष्ठान्न खिलाकर उनका स्वागत किया और शुभकामनाएंँ दी।
नव नियुक्त प्राचार्य प्रोफेसर पाण्डेय जी ने अपने उद्बोधन में राजधानी महाविद्यालय में लंबे समय से रिक्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक सभी पदों को शीघ्रातिशीघ्र भरने का आश्वासन भी दिया ।
इस अवसर पर नव नियुक्त प्राचार्य प्रोफेसर दर्शन पाण्डेय ने स्थायी प्राचार्य का पदभार ग्रहण करने के पश्चात् शिक्षकों को अपने संबोधन में कहा कि उनकी प्राथमिकता छात्र, कर्मचारी एवं शिक्षकों के हितों को ध्यान में रखना सर्वोपरि है। उन्होंने
महाविद्यालय के विकास और शिक्षा के उन्नयन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की तथा उन्होंने कहा कि वे छात्रों और शिक्षकों के सहयोग से राजधानी महाविद्यालय को नई ऊंँचाइयों तक ले जाने का अथक प्रयास करेंगे। उन्होंने शिक्षण गुणवत्ता सुधार, अनुसन्धान कार्यों को बढ़ावा देने और छात्रों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
इस अवसर पर उपस्थित सभी शिक्षाविदों एवं छात्रों ने प्रो.पाण्डेय को शुभकामनाएँ दी और उनके सफल कार्यकाल की कामना की।