Sikandar Box Office Day 2: सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज था। फिल्म 30 मार्च 2025 को रिलीज हुई और ईद के मौके पर इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया। पहले दिन जहां फिल्म ने 26 करोड़ रुपये की कमाई की, वहीं दूसरे दिन यानी ईद पर इसने 29 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया। सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने सलमान की कई पुरानी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया और उनका ही पहले दिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। दो दिनों में ‘सिकंदर’ का कुल इंडिया नेट कलेक्शन 55 करोड़ रुपये हो गया है। आइए जानते हैं फिल्म की कमाई का पूरा हाल।
दूसरे दिन की कमाई: 29 करोड़
‘सिकंदर’ का बजट 200 करोड़ रुपये है। पहले दिन की कमाई से ये साफ था कि फिल्म को अभी लंबा रास्ता तय करना है। लेकिन ईद के दिन 29 करोड़ रुपये की कमाई ने मेकर्स को राहत की सांस दी। सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन से 3 करोड़ रुपये ज्यादा कमाए और कुल मिलाकर 55 करोड़ रुपये भारत में जमा कर लिए। अगर वीक डेज में भी ये रफ्तार बनी रही तो फिल्म जल्द ही अपना बजट निकाल सकती है।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन का अनुमान
नाडियाडवाला एंड सन्स ने पहले दिन की वर्ल्डवाइड कमाई का आंकड़ा शेयर किया था, जो 54.72 करोड़ रुपये था। इसमें भारत से 35.47 करोड़ और विदेश से 19.25 करोड़ रुपये शामिल थे। दूसरे दिन की कमाई के बाद फिल्म 100 करोड़ के क्लब से बस कुछ कदम दूर है। जानकारों का मानना है कि तीसरे दिन के आंकड़े आने के बाद ‘सिकंदर’ वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।
सलमान ने 1200 करोड़ी फिल्म को पछाड़ा
दूसरे दिन की कमाई के मामले में ‘सिकंदर’ हिंदी फिल्मों की लिस्ट में 28वें नंबर पर पहुंच गई। इसने शाहरुख खान की ‘रईस’ (20.4 करोड़), ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ (28 करोड़) और ‘वॉर’ (27 करोड़) को पीछे छोड़ दिया। इतना ही नहीं, एसएस राजामौली की ‘RRR’ ने हिंदी में दूसरे दिन सिर्फ 24 करोड़ कमाए थे, जबकि इसने वर्ल्डवाइड 1200 करोड़ का बिजनेस किया था। सलमान की फिल्म ने इसे भी धूल चटा दी।
रिलीज डेट से हुआ नुकसान?
फिल्म को अगर मेकर्स ने शुक्रवार को रिलीज किया होता तो शनिवार, रविवार और ईद का पूरा फायदा मिलता। इस स्ट्रैटेजी से फिल्म पहले ही 100 करोड़ पार कर सकती थी। लेकिन रविवार को रिलीज होने की वजह से वीक डेज में कमाई घटने का डर है। अब असली इम्तिहान मंगलवार यानी तीसरे दिन का होगा। अगर फिल्म 10-15 करोड़ भी कमा लेती है तो इसका रास्ता आसान हो सकता है।