Nuh Student Murder: हरियाणा के नूंह जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 14 वर्षीय 9वीं कक्षा के छात्र अरबाज खान की लाश गांव के जंगल में संदिग्ध हालत में मिली है। मृतक की पहचान गांव रेवासन निवासी अरबाज खान पुत्र दीन मोहम्मद के रूप में हुई है।
छह दिन से था लापता, गली-सड़ी हालत में मिला शव
अरबाज 29 अप्रैल की शाम को घर से लापता हो गया था। पिता दीन मोहम्मद ने 30 अप्रैल को पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। लेकिन 3 मई को अरबाज की लाश गांव के ही जंगल में गली-सड़ी हालत में बरामद हुई। शव की स्थिति देखकर इलाके में गम और दहशत का माहौल है।
पिता का आरोप – बेटे की बेरहमी से हत्या की गई
अरबाज के पिता ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, “बेटे के हाथ-पैर टूटे हुए थे और शरीर पर कई चोटों के निशान थे। यह साफ तौर पर हत्या का मामला है।” उन्होंने सरकार और पुलिस प्रशासन से मांग की कि जिन लोगों ने उनके बेटे को बेरहमी से मारा, उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
पुलिस का दावा – जल्द होगी गिरफ्तारी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। डीएसपी अजायब सिंह ने कहा कि, अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
कुछ संदिग्धों से पुलिस पूछताछ भी कर रही है। युवक शकील ने बताया कि परिवार की किसी से कोई रंजिश नहीं थी और अरबाज के पिता बेटे की तलाश में आगरा जाने की तैयारी कर रहे थे।
गांव में मातम और आक्रोश
इस दिल दहला देने वाली वारदात के बाद गांव में मातम और आक्रोश का माहौल है। परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं और ग्रामीणों की मांग है कि अपराधियों को जल्द पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
हरियाणा के नूंह जिले में हुई यह घटना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। एक छात्र की संदिग्ध हालात में मौत और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार, इस केस को और भी गंभीर बना देता है। अब देखना यह है कि पुलिस कितनी जल्दी और कितनी पारदर्शिता से कार्रवाई करती है।