Dr Jaishankar High Security: भारत में पाकिस्तान से बढ़ते तनाव और पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशभर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इस बीच दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है – विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर की सुरक्षा और पुख्ता कर दी गई है। उन्हें अब बुलेटप्रूफ कार दी गई है और उनकी सुरक्षा के लिए CRPF के 33 कमांडो लगातार तैनात किए गए हैं।
Z श्रेणी सुरक्षा से भी आगे, अब जयशंकर के लिए अलर्ट मोड
डॉ. एस. जयशंकर को पहले से ही Z श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है, जिसमें elite CRPF कमांडो तैनात रहते हैं। लेकिन हाल के घटनाक्रमों को देखते हुए, उनकी सुरक्षा अब “Z+ के समकक्ष” स्तर तक पहुंचाई जा रही है।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रविवार को उच्चस्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की। इस बैठक में तय किया गया कि जयशंकर समेत उन नेताओं की सुरक्षा पुख्ता की जाएगी, जिन्होंने हाल के दिनों में पाकिस्तान को लेकर कड़े बयान दिए हैं।
इन नेताओं की भी सुरक्षा होगी रिव्यू
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि विदेश सचिव विक्रम मिस्री, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, और बीजेपी के वरिष्ठ नेता जैसे:
- जेपी नड्डा
- भूपेंद्र यादव
- निशिकांत दुबे
- सुधांशु त्रिवेदी
- मुरली मनोहर जोशी
इन सभी की सुरक्षा की भी अत्यंत गंभीरता से समीक्षा की जाएगी।
सुरक्षा टीमों की ट्रेनिंग भी शुरू, हर वाहन में फर्स्ट एड अनिवार्य
सिर्फ VIP को ही नहीं, बल्कि उनके सुरक्षा में तैनात कमांडोज़ को भी अब नई ट्रेनिंग दी जा रही है। सोमवार से नई दिल्ली पुलिस लाइंस में फायरिंग और मेडिकल इमरजेंसी ट्रेनिंग शुरू कर दी गई है।
जयशंकर के बयानों से पाकिस्तान में खलबली
आपको बता दें कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पिछले कुछ दिनों में आतंकवाद और पाकिस्तान की नीति के खिलाफ कई सख्त बयान दिए हैं। वे लगातार प्रधानमंत्री द्वारा बुलाई गई सुरक्षा से जुड़ी उच्चस्तरीय बैठकों में हिस्सा ले रहे हैं और आक्रामक विदेश नीति के पक्षधर माने जाते हैं।
जयशंकर पर बढ़ा खतरा या भारत की तैयारी?
सवाल अब सिर्फ सुरक्षा का नहीं, बल्कि यह भी है कि भारत पाकिस्तान को लेकर अब पूरी तरह से आक्रामक मोड में है। जयशंकर की बढ़ी सुरक्षा केवल चेतावनी नहीं, बल्कि इस बात का संकेत है कि देश अब किसी भी खतरे को हल्के में लेने के मूड में नहीं है।