PBKS vs MI Pitch Report: पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का एक बहुत ही अहम लीग मैच खेला जाएगा. ये लीग मैच ही डिसाइड करेगा की टॉप-2 में कौन सी टीम पहुंचने वाली हैं. PBKS vs MI मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. तो आइए मैच से पहले आपको बताते हैं कि इस स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलती है या फिर गेंदबाज विकेट चटकाते नजर आएंगे.
पंजाब और मुंबई के बीच एक हाईवोल्टेज मैच खेला जाने वाला है, जिसपर सभी की नजरें टिकी होंगी. ये मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. इस स्टेडियम की पिच की बात करें, तो सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलती है.
इस मैदान पर खूब रन बरसते हैं. इसी वजह से मैदान बड़ा होने के बावजूद यहां हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिलता है. वहीं गेंदबाजी की बात करें, तो स्पिन बॉलर कुछ हद तक कारगर रहते हैं. नई गेंद से पेस बॉलिंग में भी शुरुआत विकेट मिलने की संभावना रहती है. ऐसे में यह माना जा सकता है कि मानसिंह स्टेडियम की बैटिंग फ्रेंडली रहती है.
सोमवार को जयपुर का मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है, क्योंकि बारिश की कोई संभावना नहीं है. वेदर फॉरकास्ट के मुताबिक, तापमान 38 से 31 डिग्री तक रह सकता है. हवा 10 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है और ह्यूमिडिटी 36% रहने की उम्मीद है.
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में IPL आंकड़े
इस स्टेडियम में अब तक 63 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 23 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 40 मैच जीते हैं. PBKS ने इस मैदान पर अब तक 8 मुकाबले खेले हैं। उसे 2 मैच में जीत और 6 में हार मिली है. MI ने यहां कुल 9 मुकाबले खेले हैं। उसे 3 मैच में जीत और 6 में हार मिली है.