पटना, 30 जनवरी, 2026:– पथ निर्माण विभाग के सचिव श्री पंकज कुमार पाल के द्वारा आज विभागीय सभा कक्ष में पटना शहर के विभिन्न सड़क मार्गों की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में उन्होंने नूतन राजधानी पटना डिवीजन की 22 सड़क परियोजनों की गहन समीक्षा कर कई दिशा-निदेश दिए। इस दौरान सड़कों के निर्माण की प्रगति की वर्तमान स्थिति, साइनेज, गार्डरेल, मार्किंग आदि समीक्षा की गई। सड़कों पर अस्थायी/स्थायी अतिक्रमण की स्थिति एवं उनके निष्कासन/समाधान की प्रगति की भी समीक्षा की गई।
इस क्रम में गर्दनीबाग में माननीय मंत्री आवासीय परिसर के चाहरदीवारी के समानान्तर हरित क्षेत्र एवं बापू टावर के दोनों तरफ पथ के निर्माण कार्य, पाटलिपुत्र कॉलोनी में सड़कों का निर्माण, विवेकानंद मार्ग, खेतान मार्केट से अशोक राजपथ तक सड़क का मजबूतीकरण, एनएच-30 से भूथनाथ लिंक रोड, लिंक रोड का निर्माण (वेटेनरी कॉलेज) आदि सड़क परियोजना की समीक्षा की गई। परियोजनाओं के लक्ष्यों की प्राप्ति की स्थिति का मूल्यांकन किया गया और अधिकांश परियोजनाओं की प्रगति संतोषजनक पाई गई।

सचिव ने सड़कों की गुणवत्ता संबंधी मानकों पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। कार्यपालक अभियंता को सड़कों की लगातार स्थल निरीक्षण करने हेतु निदेशित किया गया। उन्होंने कहा कि राइडिंग क्वालिटी बढ़िया करें ताकि लोगों को काफी सहुलियत हो। उन्होंने कहा कि संबंधित पदाधिकारी से बात कर सड़कों से अतिक्रमण हटाएँ तथा साईनेज भी लगाएं। किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
सचिव ने बिना एनओसी के सड़कों को क्षतिग्रस्त करने को लेकर चिंता जाहिर की। बिना एनओसी के सड़कों को किसी भी प्रकार से क्षतिग्रस्त नहीं किया जाए। इस संबंध में सभी अभियंताओं को सख्त निर्देश दिया गया कि विभाग से एनओसी प्राप्त किए बिना सड़कों पर कोई भी कार्य न हो। ऐसी घटनाओं की रिपोर्ट तुरंत प्रस्तुत की जाए। सड़क क्षति के मामलों में उच्च स्तरीय समन्वय एवं आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी
सचिव ने कहा कि पटना शहर में सड़क बुनियादी ढांचे को और अधिक मजबूत, सुरक्षित एवं यातायात-अनुकूल बनाने के लिए विभाग प्रतिबद्ध है। सभी संबंधित अधिकारी समयबद्धता, गुणवत्ता एवं पारदर्शिता के साथ कार्य पूर्ण करें।







