दिनांक 30.01.2026 को अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग, बिहार, की अध्यक्षता में VC के माध्यम से पटना एवं पूर्णियाँ प्रमंडल के सभी जिलों के अभियोजन कार्यों की प्रगति के संबंध में जिलावार समीक्षा की गई।
जिले में लंबित एवं निष्पादित समन, वारंट, कुर्की, जब्ती की समीक्षा में पाया गया की माह दिसम्बर, 2025 में संबंधित जिलों में समन 13275, जमानतीय अधिपत्र-6000, गैर-जमानतीय अधिपत्र-6096, इश्तेहार-1198 एवं कुर्की-634 का तामिला / Execution कराया गया। जिले के न्यायालयों में 5123 साक्षियों की गवाही कराई गई तथा CCTNS पर 8575 प्राथमिकी दर्ज की गयी जिसके विरूद्ध 14155 काण्डों का निष्पादन कराया गया। संबंधित जिले में लंबित आदेशिकाओं एवं काण्डों के निष्पादन दर बढ़ाने का निदेश दिया गया तथा शस्त्र अधिनियम से संबंधित लंबित वादों का त्वरित निष्पादन कराने का निदेश दिया गया।

उक्त बैठक में श्री सुधांशु कुमार चौबे, विशेष सचिव-सह-प्रभारी निदेशक अभियोजन, श्री रंजीत शंकर प्रसाद, प्रभारी विधि कोषांग, गृह विभाग, श्री चन्द्रशेखर प्रसाद विद्यार्थी, पुलिस अधीक्षक, विधि व्यवस्था, पुलिस मुख्यालय, श्री कृष्ण कुमार, ज्वाइंट कमिश्नर, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, श्री राजीव कुमार, अवर सचिव-सह-विधि परामर्शी, विधि विभाग तथा अभियोजन निदेशालय के सभी पदाधिकारियों के साथ सभी संबंधित जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक, वरीय उप समाहर्ता (विधि), लोक अभियोजक, अपर मुख्य अभियोजक, विशेष लोक अभियोजक एवं उत्पाद अधीक्षक बैठक में भाग लिये।









