न्यूज डेस्क
पटना के कंकरबाग एम् आई जी 76 में 20 दिनों तक निराहार रहकर विश्व कीर्तिमान बनाने वाले नेपाल के संत राजेंद्र रेग्मी उर्फ़ निराहारी बाबा को बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने उनकी इस उपलब्धि पर उनसे मिलकर बधाई दी। साथ ही उन्होंने निराहारी बाबा को शॉल, गमछाऔर मोमेंटो देकर सम्मानित किया। अध्यक्ष ने कहा ये बाबा अदभुत अकल्पनीय है की कोई व्यक्ति कैसे बीस दिनों तक बिना अन्न-जल ग्रहण किये कैसे रह सकता है इस पर रिसर्च होना चाहिए। दुर्गम जगह में काम करने वाले के लिए लोगों के लिए मिल का पत्थर सबिता होगा।
वहीं 20 दिनों तक निराहार रहने वाले निराहारी बाबा का नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड, लिम्का बुक ऑफ़ रिकार्ड्स और इंटरनेशनल बुक ऑफ़ रिकार्ड्स के लिए अप्लाई कर दिया गया है। बता दें कि इससे पहले गिनीज वर्ल्ड बुक में अप्रैल 1979 में 18 दिनों तक निराहार रहने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रिया निवासी एंड्रियास मिहावेज के नाम दर्ज है। राजेंद्र रेग्मी उर्फ़ निराहारी बाबा ने 20 दिनों तक निराहार रहकर उसके रिकार्ड्स को ध्वस्त कर दिया है। उनकी इस उपलब्धियों पर कई संस्थाओं ने भी उन्हें सम्मानित किया है।