देवघर, झारखंड: श्रावण मास की पवित्र कांवड़ यात्रा के दौरान झारखंड के देवघर जिले में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। बिहार से आ रही एक कांवड़ियों से भरी बस की ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस दुर्घटना में 6 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 30 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए हैं।
मोहनपुर में हुई भीषण टक्कर
घटना सुबह करीब 7:15 बजे देवघर-बासुकीनाथ मुख्य मार्ग पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया चौक के पास हुई। बिहार के बेतिया और गया जिलों से आए कांवड़ियों को लेकर जा रही बस जैसे ही जमुनिया चौक पहुंची, सामने से आ रहे ट्रक से उसकी जबरदस्त भिड़ंत हो गई।
हादसे के बाद बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की टीम ने तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया।
मृतक सभी बिहार से, दर्जनों की हालत गंभीर
पुलिस के मुताबिक हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिनकी पहचान बिहार के बेतिया और गया जिले के श्रद्धालुओं के रूप में हुई है। घायलों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए उच्च चिकित्सा केंद्रों में रेफर किया जा रहा है।
श्रावणी मेले में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़
देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में इस समय श्रावणी मेला चरम पर है। सावन के इस पावन महीने में झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, बंगाल समेत देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु देवघर पहुंचते हैं। यहां से अधिकतर श्रद्धालु बासुकीनाथ मंदिर भी जाते हैं, जिससे इस मार्ग पर भीड़भाड़ बनी रहती है।
प्रशासन द्वारा सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर तमाम तैयारियां की जा रही हैं, बावजूद इसके ऐसे हादसे लगातार चिंता का विषय बनते जा रहे हैं।
प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
देवघर पुलिस और जिला प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। मोहनपुर थाना पुलिस ने ट्रक और बस दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और घायलों की सूची तैयार की जा रही है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और सरकार द्वारा मुआवजे की घोषणा की उम्मीद की जा रही है।