बिहार में तकनीकी शिक्षा का चेहरा तेजी से बदल रहा है। इसी बदलाव को करीब से देखने के लिए सोमवार को भारतीय विदेश सेवा (IFS) के छह प्रोबेशनरी अधिकारियों ने विज्ञान, प्रौद्योगिकी और तकनीकी शिक्षा विभाग का दौरा किया। यह दौरा उनके इंडक्शन ट्रेनिंग प्रोग्राम का हिस्सा था।
अधिकारियों ने मंत्री सुनील कुमार और विभाग की सचिव डॉ. प्रतिमा से सौजन्य भेंट की। इस दौरान वैश्विक परिदृश्य, भू-राजनीतिक घटनाक्रम और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई। वैश्विक स्तर पर बिहारी प्रवासियों की भूमिका और योगदान पर भी बातचीत हुई।
रोजगारोन्मुख बन रही तकनीकी शिक्षा
मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि विभाग लगातार प्रयास कर रहा है कि राज्य में तकनीकी शिक्षा को रोजगारोन्मुख बनाया जाए। मांग आधारित और बाजार आधारित पाठ्यक्रमों पर जोर दिया जा रहा है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य उभरती प्रौद्योगिकियों को नियमित पाठ्यक्रम में शामिल किया जा रहा है ताकि छात्रों की वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़े। प्रोबेशनरी अधिकारियों ने भी विभाग द्वारा की जा रही विभिन्न पहलों पर अपने विचार साझा किए।
हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज और पॉलिटेक्निक
विभाग की सचिव डॉ. प्रतिमा ने अधिकारियों को विस्तृत प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभाग की भूमिका, जिम्मेदारियों और कार्यप्रणाली की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब राज्य के हर जिले में कम से कम एक इंजीनियरिंग कॉलेज और एक पॉलिटेक्निक संस्थान है।
विदेशी भाषाओं की ट्रेनिंग
एक खास बात यह बताई गई कि भाषा प्रयोगशालाओं की स्थापना की गई है, जहां छात्रों को फ्रेंच, जर्मन और जापानी जैसी विदेशी भाषाओं में प्रशिक्षित किया जा रहा है। इससे वे अंतरराष्ट्रीय अवसरों, बहुराष्ट्रीय कंपनियों और वैश्विक शैक्षणिक सहयोग को बेहतर तरीके से हासिल कर सकेंगे।
विदेशी विश्वविद्यालयों से सहयोग की योजना
अधिकारियों को यह भी बताया गया कि विभाग विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ शैक्षणिक सहयोग की दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रहा है। इसमें भारतीय दूतावासों और उच्चायोगों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। कार्यक्रम के समापन पर मंत्री और सचिव ने प्रोबेशनरी अधिकारियों को उनकी भविष्य की राजनयिक जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस कार्यक्रम में IFS प्रोबेशनरी अधिकारी अमन पटेल, केशव राज, वैभव कुमार, देविका प्रियदर्शिनी, मयंक भारद्वाज और मोनू शर्मा के साथ निदेशक अहमद महमूद भी मौजूद रहे।









