Israel-Iran War: इजरायल और ईरान के बीच जंग शुरू हुए बुधवार को छह दिन हो गए. बीते पांच दिनों में दोनों देशों ने एक दूसरे पर जमकर हमले किए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के बाद भी ईरान के तेवर कम नहीं हुए हैं. इस बीच खबर आई है कि इजरायल ने ईरान की राजधानी तेहरान के पास रिफाइनरी और तेल डिपो पर हमला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ताजा हमलों में इजरायली सैन्य बलों ने तेहरान के पास स्थित रिफाइनरी और तेल डिपो को निशाना बनाया है. ये हमला तब किया गया है जब इजरायली सैन्य प्रवक्ता ने तेहरान में एक क्षेत्र को खाली करने की चेतावनी जारी की.
इजरायली हमलों के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं. जिसमें ईरान की राजधानी तेहरान के उत्तर-पूर्व में ताजरिश के पास भीषण आग जलती हुई देखी जा सकती है. एक इजरायली सैन्य अधिकारी के मुताबिक, बुधवार तड़के ईरान की ओर से इजरायल की ओर लगभग 10 बैलिस्टिक मिसाइलें दागे जाने के बाद तेल अवीव में भी विस्फोटों की आवाजें सुनी गई हैं. उन्होंने बताया कि इनमें से ज्यादातर मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया.
उधर इजरायल और ईरान में बढ़ते संघर्ष के बीच मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन में राष्ट्रीय सुरक्षा की बैठक बुलाई. इस बैठक के बाद इस जंग के और बढ़ने की संभावना बढ़ गई है. एक घंटे से ज्यादा समय तक चली इस बैठक के बाद, ट्रंप ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात की. इस बारे में व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने जानकारी दी.
इसके साथ ही राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान से बिना शर्त आत्मसमर्पण करने का आह्वान किया है और कहा है कि फिलहाल ईरान के नेता को मारने का कोई इरादा नहीं है. ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, “हम जानते हैं कि तथाकथित ‘सर्वोच्च नेता’ कहां छिपा है. हम उसे मार नहीं सकते, कम से कम अभी तो नहीं. हमारा धैर्य जवाब दे रहा है.”
इन हमलों से दोनों देशों की ओर से इस बात के संकेत मिल रहे हैं ये जंग अभी और लंबी खिंच सकती है. इजरायल और ईरान दोनों ने संकेत दिया है कि वे इस युद्ध में पीछे नहीं हटने वाले हैं. अमेरिका की सरेंडर की धमकी के बाद भी ईरान लगातार इजरायली क्षेत्र में मिसाइल हमले कर रहा है. जबकि इजरायल भी बदले की कार्रवाई करते हुए ईरान को निशाना बना रहा है. पिछले पांच दिनों से दोनों ओर से लगातार हमले हो रहे हैं.