Kolkata Hotel Fire: कोलकाता में बीती रात को मछुआ बाज़ार के फलपट्टी के एक होटल में आग लगने से भीषण हादसा हो गया। जिसमें अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है। दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद देर रात करीब 3 बजे आग को बुझा लिया। आग की यह घटना मछुआ बाजार के फलपट्टी स्थित ऋतुराज होटल में हुई। जिसमें होटल से 14 शवों को बरामद किया जा चुका है। इस दर्दनाक हादसे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दीघा से कोलकाता मेयर और मंत्री फिरहाद हकीम से फोन पर बात भी की।
होटल से 14 शव बरामद
कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि आग लगने की यह घटना रात को करीब 8:15 बजे हुई। जिसमें 14 शव बरामद किए गए हैं और कई लोगों को टीमों ने बचाया है। उन्होंने बताया कि आग लगने के दौरान एक शख्स ने अपनी जान बचाने के लिए ऊपर से छलांग लगा दी। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं 13 लोगोंं की मौत आग में झुलसने और सांस बंद होने की वजह से हुई। कोलकाता पुलिस कमिश्नर ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है और बचाव कार्य जारी है। इस घटना में आगे की जांच चल रही है। जिसके लिए जांच के लिए एक विशेष टीम भी बनाई गई है।
कमरे में फंसे कई लोग
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आग इतनी तेजी से फैली कि कई लोग होटल में कमरे में फंसे रह गए। वहीं कुछ लोग खिड़की के बाहर आ गए।जिन्हें रेस्क्यू भी किया गया। लेकिन काफी लोग ऐसे थे जो समय पर बाहर आ नहीं सके। इस मामले में जांच के लिए कोलकाता पुलिस की ओर से एक SIT का गठन किया गया है, जो जांच करके पता लगाएगी कि यह घटना कैसे हुई और होटल में कोई फायर फाइटिंग इक्विपमेंट क्यों नहीं मौजूद था।