Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए खौफनाक आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबल पूरी ताकत से आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुटे हैं। लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो प्रमुख आतंकियों, आसिफ शेख और आदिल ठोकर, के घरों को विस्फोट से उड़ा दिया गया है। इस हमले में 26 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। बैसरन घाटी में हुए इस जघन्य हमले के वीडियो में दोनों आतंकी नजर आए हैं और तब से फरार हैं। सुरक्षाबलों ने बांदीपोरा में मुठभेड़ शुरू की है और पूरे कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान तेज कर दिया है। आइए, इस घटना के बारे में विस्तार से जानते हैं।
पहलगाम हमला: क्या हुआ था?
22 अप्रैल 2025 को दोपहर करीब 2:30 बजे, बैसरन घाटी (जिसे ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ भी कहते हैं) में 5-6 आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की। यह इलाका पहलगाम से 7 किमी दूर है और पैदल या घोड़े से ही पहुंचा जा सकता है। आतंकियों ने पर्यटकों से उनका धर्म पूछा और 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया, जिनमें 25 भारतीय और 1 नेपाली नागरिक शामिल थे। 20 से ज्यादा लोग घायल हुए। द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF), जो लश्कर-ए-तैयबा का एक हिस्सा है, ने इस हमले की जिम्मेदारी ली। हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्लाह कासूरी (लश्कर कमांडर) माना जा रहा है।
आसिफ शेख और आदिल ठोकर, कौन हैं ये आतंकी?
आदिल ठोकर:
- दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग का रहने वाला।
- 2018 में पाकिस्तान गया, जहां उसने आतंकी प्रशिक्षण लिया।
- आरोप है कि उसने विदेशी आतंकियों को बैसरन घाटी तक पहुंचाने में मदद की।
- अनंतनाग पुलिस ने गुरुवार को उसका स्केच जारी किया था।
आसिफ शेख:
- दक्षिण कश्मीर के मोगहामा का रहने वाला।
- लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय सदस्य, जिसे आसिफ फौजी के नाम से भी जाना जाता है।
- हमले में उसकी अहम भूमिका थी और वह स्थानीय आतंकियों के साथ मिलकर काम कर रहा था।
- दोनों आतंकी हमले के बाद से फरार हैं। सुरक्षाबलों ने इनके ठिकानों को निशाना बनाया और इनके घरों को विस्फोट से उड़ा दिया।
आसिफ और आदिल के घर ध्वस्त:
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग और पुलवामा में सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों के घरों को विस्फोट से उड़ा दिया। गुरी इलाके में आदिल ठोकर का घर और मोगहामा में आसिफ शेख का घर नष्ट किया गया।
संदिग्ध बॉक्स का रहस्य:
आसिफ शेख के घर की तलाशी में एक संदिग्ध बॉक्स मिला, जिसमें तार निकले हुए थे। सुरक्षाबलों ने इसे मौके पर ही निष्क्रिय किया, जिससे घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ। इस विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ।
बांदीपोरा में मुठभेड़:
शुक्रवार तड़के बांदीपोरा के गारूरा हाजिन इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जो अभी जारी है। गुरुवार को यहां लश्कर से जुड़े तीन आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए।
कश्मीर में तलाशी अभियान:
सुरक्षाबल बैसरन घाटी, पहलगाम, बारामूला, कुपवाड़ा और अन्य इलाकों में आतंकियों को ट्रैक करने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। पिर पंजाल की ऊंचाइयों पर हेलिकॉप्टर से निगरानी की जा रही है।
हमले का वीडियो:
बैसरन घाटी में हुए हमले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आतंकी M4 कार्बाइन और AK-47 के साथ पर्यटकों पर गोलीबारी करते दिख रहे हैं। वीडियो में घायल पर्यटकों की चीखें और अफरा-तफरी साफ सुनाई देती है।
गवाहों का दर्द:
एक महिला गवाह ने बताया, “हम भेलपुरी खा रहे थे, तभी आतंकियों ने मेरे पति से उनका धर्म पूछा और गोली मार दी।” कुछ पर्यटकों से कलमा पढ़ने को कहा गया ताकि उनकी धार्मिक पहचान हो सके।
शहीद सैयद आदिल हुसैन:
स्थानीय घोड़ा चालक सैयद आदिल हुसैन शाह ने पर्यटकों को बचाने की कोशिश में एक आतंकी से बंदूक छीनने की कोशिश की, लेकिन उसे गोली मार दी गई। उनकी बहादुरी को पूरे देश में सलाम किया जा रहा है।