Pak vs Ban Rising Stars 2025: एसीसी मेन्स राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान शाहीन्स ने बांग्लादेश ए को सुपरओवर में हराकर अपना तीसरा खिताब जीत लिया। यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जहां दोनों टीमों ने 20 ओवरों में 125 रन बनाए और मैच टाई हो गया। सुपरओवर में पाकिस्तान के गेंदबाज अहमद दानियाल की शानदार गेंदबाजी ने जीत की नींव रखी, जबकि बल्लेबाजों ने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। यह पाकिस्तान की 2019 और 2023 के बाद तीसरी जीत है, जो उन्हें इस टूर्नामेंट में सबसे सफल टीम बनाती है।
टॉस और पाकिस्तान की बल्लेबाजी
बांग्लादेश ए के कप्तान अकबर अली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान शाहीन्स की शुरुआत खराब रही, जब यासिर खान रनआउट होकर शून्य पर लौटे और मोहम्मद फैक भी डक पर आउट हो गए। टीम जल्दी ही 25/3 पर सिमट गई। साद मसूद ने 26 गेंदों में 38 रन (तीन चौके और तीन छक्के) बनाकर पारी को संभाला, जबकि आराफात मिन्हास ने 25 और माज सदाकत ने 23 रनों का योगदान दिया। हालांकि, रिपन मोंडोल की शानदार गेंदबाजी (4 ओवर में 3/25) ने पाकिस्तान को 20 ओवरों में 125 रनों पर ऑलआउट कर दिया। बांग्लादेश के अन्य गेंदबाजों में रकिबुल हसन ने 2/16 विकेट लिए।
बांग्लादेश की जवाबी पारी और टाई
वहीं, दूसरी तरफ 125 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ए की शुरुआत अच्छी रही। ओपनर हबीबुर रहमान सोहन ने 17 गेंदों में 26 रन (तीन चौके और दो छक्के) बनाए, लेकिन पाकिस्तान के स्पिनर सुफियान मुकीम ने 4 ओवर में 3/11 विकेट लेकर बांग्लादेश को 53/7 पर ला दिया। रकिबुल हसन (24) और एसएम मेहेरोब ने पारी को संभाला, लेकिन अहमद दानियाल (2/11) ने विकेट चटकाए। 96/9 पर पहुंची टीम को अब्दुल गफ्फर सकलैन (12 गेंदों में 16) और रिपन मोंडोल (9 गेंदों में 11) ने 29 रनों की अटूट साझेदारी से 125/9 तक पहुंचाया। 19वें ओवर में 20 रन बने और आखिरी ओवर में जरूरी रन लेकर मैच टाई हो गया।
सुपरओवर का रोमांच
सुपरओवर में बांग्लादेश ए पहले बल्लेबाजी करने उतरी। अहमद दानियाल ने शानदार गेंदबाजी की और महज 0.3 ओवरों में अब्दुल गफ्फर सकलैन और जीशान आलम को आउट कर टीम को 6/2 पर रोक दिया। पाकिस्तान के लिए साद मसूद और माज सदाकत ने बल्लेबाजी की। रिपन मोंडोल की गेंदबाजी पर उन्होंने डबल, सिंगल्स, बाई और लेग-बाई लेकर लक्ष्य को 0.4 ओवरों में बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया। साद मसूद ने निर्णायक चौका लगाया।







