नवरात्रि 2025 के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी और ‘GST बचत उत्सव’ की शुरुआत का ऐलान किया। अपने संदेश में पीएम मोदी ने कहा कि नए GST रिफॉर्म्स से किसान, महिला, युवा, व्यापारी और मध्यम वर्ग सभी को फायदा मिलेगा।
Next Generation GST Reforms
पीएम मोदी ने बताया कि 22 सितंबर से लागू हुए GST रिफॉर्म्स के तहत अब मुख्य रूप से दो ही स्लैब होंगे।
रोजमर्रा की जरूरत की चीजें जैसे खाना, साबुन, टूथपेस्ट और दवाइयां या तो टैक्स-फ्री होंगी या 5% स्लैब में रहेंगी।
हेल्थ इंश्योरेंस पर GST को शून्य कर दिया गया है।
गाड़ी खरीदना, घर बनाना और बाहर घूमना अब आसान होगा।
उन्होंने कहा कि दुकानदार और व्यापारी ‘पहले और अब’ के बोर्ड लगाकर लोगों को बता रहे हैं कि चीजें कितनी सस्ती हो गई हैं।
2017 से अब तक की यात्रा
मोदी ने कहा कि GST की शुरुआत 2017 में हुई थी, जिसने देश को टैक्स और टोल के जाल से मुक्ति दिलाई। अब Next Generation GST सिस्टम को और सरल बनाएगा और लघु उद्योगों को सहूलियत देगा।
सालाना 2.5 लाख करोड़ की बचत
पीएम मोदी के मुताबिक, इनकम टैक्स में छूट और GST सुधारों को मिलाकर देशवासियों को हर साल करीब 2.5 लाख करोड़ रुपये की बचत होगी। उन्होंने कहा कि पिछले 11 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं और अब नियो मिडिल क्लास को और सशक्त किया जा रहा है।
आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी पर जोर
पीएम मोदी ने अपने संदेश में स्वदेशी अपनाने की अपील भी की। उन्होंने कहा—“चाहे ब्रांड कोई भी हो, कंपनी कोई भी हो, अगर उसमें भारतीय कारीगर की मेहनत लगी है तो वो स्वदेशी है। जब आप स्वदेशी सामान खरीदते हैं तो आप परिवारों की रोज़ी-रोटी और युवाओं के रोजगार में योगदान करते हैं।”
उन्होंने व्यापारियों से भी अपील की कि वे केवल स्वदेशी सामान ही बेचें।
त्योहारों की चमक और देश की प्रगति
संदेश के अंत में पीएम मोदी ने कहा—“आपके घर की बचत बढ़े, आपके सपने पूरे हों और आप त्योहारों की रौनक के साथ आत्मनिर्भर भारत के सपने को भी मजबूत करें। आइए, गर्व से कहें—ये स्वदेशी है।”