Prabhas Marriage Rumours: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास, जिन्हें ‘बाहुबली’ के नाम से जाना जाता है, एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उनकी फिल्मों की वजह से नहीं, बल्कि उनकी शादी की खबरों ने फैंस के बीच हलचल मचा दी है। खबर है कि 45 साल के प्रभास जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं, और उनकी होने वाली दुल्हन हैदराबाद के एक बड़े बिजनेसमैन की बेटी है। हालांकि, इन खबरों पर अभी तक प्रभास या उनके परिवार की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। आइए जानते हैं इस वायरल खबर की पूरी सच्चाई।
क्या देवसेना नहीं बनेगी दुल्हन?
प्रभास और उनकी ‘बाहुबली’ को-स्टार अनुष्का शेट्टी (देवसेना) की जोड़ी को लेकर फैंस हमेशा से उत्साहित रहे हैं। सालों से दोनों के रिश्ते और शादी की अफवाहें उड़ती रही हैं, लेकिन हर बार दोनों ने इसे दोस्ती करार दिया। अब ताजा खबरों के मुताबिक, प्रभास की शादी अनुष्का से नहीं, बल्कि हैदराबाद के एक नामी बिजनेसमैन की बेटी से तय हुई है। लड़की की पहचान अभी गुप्त रखी गई है, और उसके बारे में कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। यह खबर उन फैंस के लिए झटका हो सकती है, जो प्रभास और अनुष्का को असल जिंदगी में साथ देखना चाहते थे।
शादी की तैयारियां शुरू?
रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास की शादी की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। उनके दिवंगत चाचा और अभिनेता-नेता कृष्णम राजू की पत्नी श्यामला देवी इस शादी की तैयारियों की देखरेख कर रही हैं। न्यूज18 तेलुगु के अनुसार, यह शादी गुपचुप तरीके से होने की संभावना है। हालांकि, प्रभास के करीबी सूत्रों ने इसे “फर्जी खबर” बताकर खारिज कर दिया है। प्रभास की टीम ने कहा, “यह सब अफवाहें हैं, इन्हें नजरअंदाज करें।” फिर भी, सोशल मीडिया पर यह चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही।
प्रभास का रिएक्शन
प्रभास पहले भी अपनी शादी की अफवाहों पर हल्के-फुल्के अंदाज में जवाब दे चुके हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, “लोग मेरी शादी के बारे में पूछते हैं, मुझे बुरा नहीं लगता। यह उनके प्यार और चिंता का हिस्सा है।” लेकिन इस बार की खबर पर अभी तक उनका कोई बयान सामने नहीं आया है। उनकी टीम के खंडन के बाद फैंस कन्फ्यूज हैं कि क्या सच में शादी होने वाली है या यह सिर्फ एक और अफवाह है।
प्रभास का वर्क फ्रंट
शादी की खबरों के बीच प्रभास अपने फिल्मी करियर में भी व्यस्त हैं। उनकी हालिया रिलीज ‘कल्कि 2898 AD’ ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। अब वे ‘द राजा साब’ और ‘फौजी’ की शूटिंग में जुटे हैं। इसके अलावा, ‘एनिमल’ और ‘कबीर सिंह’ जैसे ब्लॉकबस्टर देने वाले डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ में भी प्रभास नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ तृषा कृष्णन, कीर्ति सुरेश और कियारा आडवाणी भी होंगी।
फैंस की प्रतिक्रिया
प्रभास की शादी की खबर सुनते ही सोशल मीडिया पर फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ फैंस खुश हैं कि उनका पसंदीदा स्टार आखिरकार शादी कर रहा है, तो कुछ को अनुष्का के साथ जोड़ी न बनने का मलाल है। एक फैन ने लिखा, “प्रभास की शादी? सच हो तो खुशी की बात है, लेकिन देवसेना के बिना अधूरा लगेगा।” वहीं, दूसरे ने कहा, “फर्जी खबर मत फैलाओ, प्रभास अभी शादी नहीं कर रहे।”
सच या अफवाह?
फिलहाल यह साफ नहीं है कि प्रभास की शादी की खबर सच है या महज एक अफवाह। उनकी टीम ने इसे खारिज कर दिया है, लेकिन अतीत में भी ऐसी खबरें कई बार उड़ी हैं। 2023 में ‘सालार’ रिलीज के बाद और जनवरी 2025 में भी उनके शादी की अफवाहें सामने आई थीं। अब देखना यह है कि क्या प्रभास सच में हैदराबाद के बिजनेसमैन के दामाद बनते हैं या यह खबर भी पहले की तरह हवा में उड़ जाएगी।