आज दिनांक 10 सितंबर 2025 दो महिलाओं को स्वरोजगार हेतु सिलाई मशीन दिया गया। श्री सच्चिदानंद शर्मा जी के द्वारा दोनों महिलाओं को सिलाई मशीने दी गई। इस अवसर पर गौरव राय, अनिल कुमार सिन्हा और सुजाता कुमारी उपस्थित रहें।रीता देवी रोहतास की रहने वाली हैं और दूसरी महिला बिहिटा की रहने वाली हैं। गौरव राय ने बताया की सच्चिदानंदन शर्मा जी ने अपने दोनों सहकर्मीओ की पत्नी के लिए सिलाई मशीन का इंतजाम करा कर एक मिशाल पेश किया।

आज तक उनके, परिवार , मित्रो और सोशल मीडिया के साथियो के द्वारा 248 सिलाई मशीनों का वितरण किया जा चुका है। इस भौतिक युग में लोग अपने तक सिमटते जार रहें है और हम सबका मिला जुला प्रयास लगातार जरूरतमंदों की पहचान कर इनके चेहरे पर मुस्कान के लिए सदैव प्रयासरत है।सच्चिदानंद शर्मा जी ने बताया की गौरव छोटे भाई की तरह है और उसके अच्छे कार्यो में सहभागी बन अच्छा लगा।