US Canada Trade War: अमेरिका और कनाडा के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बीच बुधवार को करीब 50 मिनट तक फोन पर बातचीत हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने फेंटानाइल तस्करी और व्यापार से जुड़े मुद्दों पर गहन चर्चा की।
सूत्रों के मुताबिक, यह बातचीत कई बार तीखी हो गई, हालांकि इसकी विस्तृत जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस कॉल में अमेरिकी वाणिज्य सचिव हावर्ड लुटनिक और उपराष्ट्रपति जेडी वांस भी शामिल थे।
फेंटानाइल तस्करी पर ट्रंप की चिंता
ट्रंप ने फेंटानाइल तस्करी को लेकर गंभीर चिंता जताई और दावा किया कि यह सिंथेटिक ओपिओइड अभी भी कनाडा और मैक्सिको के रास्ते अमेरिका में प्रवेश कर रहा है। उन्होंने कहा, “कई लोग फेंटानाइल के कारण मारे गए हैं, और मुझे अभी तक यकीन नहीं हुआ है कि यह रुका है।”
ट्रूडो पर लगाया आरोप
बातचीत के बाद ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रूडो पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह व्यापार मुद्दों का इस्तेमाल सत्ता में बने रहने के लिए कर रहे हैं। ट्रंप ने लिखा, “ट्रूडो ने मुझे कनाडा में चुनाव की तारीख बताने में असमर्थता जताई, जिससे मुझे संदेह हुआ कि आखिर चल क्या रहा है? तब मुझे एहसास हुआ कि वह इस मुद्दे का उपयोग सत्ता में बने रहने के लिए कर रहे हैं।”
क्या आगे होगी चर्चा?
रॉयटर्स के अनुसार, दोनों देशों की टीमें बुधवार को आगे की चर्चाएं जारी रखेंगी, हालांकि इस बारे में अभी कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है।
ट्रूडो का पद छोड़ने का फैसला
गौरतलब है कि जस्टिन ट्रूडो, जो 2015 से कनाडा के प्रधानमंत्री हैं, ने इस साल जनवरी में पद छोड़ने का फैसला किया था। हालांकि, वह तब तक अपने पद पर बने रहेंगे जब तक उनकी लिबरल पार्टी का नया नेता नहीं चुना जाता। इस बातचीत के बाद दोनों देशों के बीच तनाव कम होगा या और बढ़ेगा, यह आने वाले दिनों में स्पष्ट होगा।