राज्य के सभी जिलों में एक ग्राम पंचायत को आदर्श महिला हितैषी ग्राम पंचायत के रूप में किया जाएगा विकसित
पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सभी जिलों में एक ग्राम पंचायत को आदर्श महिला हितैषी ग्राम पंचायत के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया है। इस दिशा में कार्य करते हुए दिनांक 05 मार्च 2025 को पंचायती राज विभाग, बिहार पटना द्वारा राज्य स्तर पर ‘मॉडल महिला हितैषी ग्राम पंचायत निर्माण’ विषय पर नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार, पटना के सभागार कक्ष में एक दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसका शुभारंभ श्री केदार प्रसाद गुप्ता, माननीय मंत्री पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया था।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मॉडल महिला हितैषी ग्राम पंचायत के रूप में विकसित करने हेतु चयनित पंचायतों में विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें पंचायत जनप्रतिनिधियों का क्षमता संवर्धन करते हुए समाज के अंतिम पंक्ति में खड़ी महिलाओं के उत्थान के लिए योजना निर्माण हेतु प्रेरित किया गया। विशेष प्रशिक्षण के आयोजन हेतु राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान मद से चयनित ग्राम पंचायतों को विभाग द्वारा 10,000 रुपये की राशि प्रदान करने का निर्णय लिया गया है । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में चयनित पंचायतों के जनप्रतिनिधि एवं पंचायत सचिव ने भी प्रतिभागी के रूप में हिस्सा लिया।