ब्लूमफोंटेन 25 जनवरी (कड़वा सत्य) मुशीर खान की 118 रन की शतकीय और कप्तान उदय सहारन 75 रन अर्धशतकीय पारी के बाद नमन तिवारी के चार विकेट और सौमी पांडे की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने आयरलैंड को 201 रनों से हरा दिया है।
302 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुबात बेहद खराब रही और उसने 14.1 ओवर में 45 के स्कार पर अपने आठ विकेट गंवा दिये थे। ओलिवर रिले 15 रन,जॉर्डन नील 11 रन, रायन हंटर 13 रन, कियन हिलटन नौ रन और फिन ल्यूटन सात रन बनाकर आउट हुये। फोर्किन और ओलिवर रिले के बीच हुई 39 रनों की साझेदारी यूथ एकदिवसीय क्रिकेट में नौंवे विकेट लिये आयरलैंड अंडर-19 टीम की ओर की गई सबसे बड़ी साझेदारी है। डेनियल फोर्किन 27 रन नाबाद रहे। भारत ने आयरलैंड की पूरी टीम 29.4 ओवर में रन 100 पर ऑल आउट कर 201 से मैच जीत लिया।