अहमदाबाद, 27 अक्टूबर (कड़वा सत्य) गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (जीसीए) की 88वीं वार्षिक आम बैठक नरेंद्र मोदी स्टेडियम, मोटेरा, अहमदाबाद में रविवार को आयोजित की गई।
आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जीसीए की 88वीं वार्षिक आम बैठक में आईसीसी के नये चेयरमैन और बीसीसीआई के सचिव जयभाई शाह भी उपस्थित थे। बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय इस प्रकार है। आने वाले समय में प्रत्येक जिले के सभी आयु वर्ग के खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया जाएगा। सभी जिला एकेडमी को अधिक सुसज्जित किया जाएगा और एक विशेष समिति द्वारा मॉनिटरिंग की जाएगी।