अनंतपुर 20 सितंबर (कड़वा सत्य) दलीप ट्रॉफी में शुक्रवार को इंडिया डी के लिए संजू सैमसन ने (106) और उसके बाद इंडिया बी के लिये अभिमन्यु ईश्वरन ने शतक लगाकर अपनी बल्लेबाजी क्षमता दिखाई।
दूसरे दिन आज संजू सैमसन के कल के 89 रन से आगे खेले हुये अपना शतक पूरा किया। उन्हें आर चाहर ने आउट किया। संजू ने 101 गेंदों में 12 चौके और तीन छक्के लगाते हुए 106 रन बनाए। तीन बल्लेबाजों के अर्धशतक और सैमसन के शानदार शतक से इंडिया डी ने 349 का स्कोर खड़ा किया।