जकार्ता, 16 जनवरी (कड़वा सत्य) इंडोनेशिया ने हाल ही में गाजा और इजरायल के बीच युद्धवि घोषणा का स्वागत किया है और इसे क्षेत्र में शांति और स्थिरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।
विदेश मंत्री सुगियोनो ने गुरुवार को कहा, “इंडोनेशियाई सरकार को उम्मीद है कि यह युद्धवि फिलिस्तीन में शांति को बढ़ावा देने के लिए एक अच्छा कदम बनेगा, जिसे केवल तभी हासिल किया जा सकता है जब फिलिस्तीन दोनों-देशों के समाधान के अनुरूप स्वतंत्र और संप्रभु हो।” उन्होंने कहा कि इजरायली कब्जे को समाप्त किए बिना तथा अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर आधारित दोनों देशों के समाधान की दिशा में ठोस प्रयास किए बिना फिलिस्तीन में शांति बहाल नहीं हो सकती।