तेहरान, 21 जनवरी (कड़वा सत्य) ईरान ने सीरिया की राजधानी दमिश्क पर इजरायल के मिसाइल हमले की निंदा की है, जिसमें कथित तौर पर कुद्स फोर्स के खुफिया प्रमुख सहित ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के पांच सलाहकार मारे गये।
ईरानी विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने हमले की निंदा की है।
ईरानी मीडिया ने बताया कि दमिश्क पर इजरायल के हवाई हमले में कुद्स फोर्स की खुफिया सेवा के कमांडर सहित आईआरजीसी के पांच सैन्य सलाहकार मारे गये। सीरियाई रक्षा मंत्रालय ने कहा कि हमले में कई आम नागरिक भी मारे गये और कई अन्य घायल हो गए।
श्री कनानी ने दमिश्क के माजेह जिले पर शनिवार सुबह इजरायल द्वारा किए गए जानलेवा और आक्रामक हमले की कड़ी निंदा की है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सीरिया की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का बार-बार उल्लंघन तथा आपराधिक और बच्चों के हत्यारे इजरायली शासन द्वारा देश में विभिन्न लक्ष्यों पर आक्रामक और उत्तेजक हमलों में वृद्धि गाजा और वेस्ट बैंक में प्रतिरोध बलों के खिलाफ युद्ध के मैदान में तेल अवीव की असहायता को दर्शाती है।
प्रवक्ता ने बताया कि ईरान के सैन्य सलाहकार दमिश्क के आधिकारिक निमंत्रण पर सीरिया में थे और उन्होंने सीरियाई सरकार को आतंकवाद से लड़ने में मदद करने तथा देश में शांति और स्थिरता की स्थापना में योगदान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
यामिनी