तेहरान, 17 जनवरी (कड़वा सत्य) ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेशकियान की मास्को यात्रा के दौरान, ईरान और रूस के अधिकारी केवल एक रणनीतिक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे।
स्पूतनिक ने रूस में ईरानी राजदूत काज़ेम जलाली के हवाले से यह जानकारी दी।
श्री जलाली ने कहा, ‘हमने तय किया है कि इस यात्रा के दौरान केवल एक व्यापक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे, लेकिन हमारे पास विभिन्न क्षेत्रों में अन्य समझौते भी हैं जिन पर दोनों देशों के अधिकारी समय के साथ हस्ताक्षर करेंगे।’
ईरानी राष्ट्रपति शुक्रवार को आधिकारिक यात्रा पर रूस में होंगे।
समीक्षा,
कड़वा सत्य