नयी दिल्ली 28 जनवरी (कड़वा सत्य) खराब फॉर्म से जूझ रहे भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने मंगलवार को अरूण जेटली स्टेडियम में अभ्यास किया।
आज यहां स्टेडियम में विराट कोहली ने बल्लेबाजी के अलावा क्षेत्ररक्षण का भी अभ्यास किया। वह 30 जनवरी से दो फरवरी तक यहां रेलवे के खिलाफ होने वाले आखिरी ग्रुप मैच में खेलेंगे। वह12 साल के बाद रणजी ट्रॉफी मैच में खेलने जा रहे। इससे पहले उन्होंने 2012 में रणजी ट्रॉफी में खेला था।
उल्लेखनीय है कि गर्दन की चोट के कारण कोहली पिछले मैच में नहीं खेल पाये थे। पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर कोहली मुंबई स्थित प्रशिक्षण केंद्र में पूर्व भारतीय खिलाड़ी और आरसीबी बल्लेबाजी कोच बांगड़ के साथ देखे गये हैं।
कोहली 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले तीन मैचों की द्विपक्षीय एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम का हिस्सा हैं।
कड़वा सत्य