नयी दिल्ली 24 जनवरी (कड़वा सत्य) केन्द्रीय खेल राज्यमंत्री रक्षा निखिल खडसे ने शुक्रवार को भारतीय खो-खो फेडरेशन को आश्वस्त किया कि वह महाराष्ट्र में खो-खो विश्व चैंपिशनशिप कराये जाने के अनुरोध पर राज्य सरकार के साथ चर्चा करेंगी।
आज यहां आयोजित बधाई समारोह में खेल राज्यमंत्री खडसे ने विश्वकप जीतने वाली खो-खो टीमों को बधाई दी और उनके शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि सरकार खो-खो जैसे स्वदेशी खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।