नयी दिल्ली/ सिडनी 24 सितंबर (कड़वा सत्य) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आस्ट्रेलिया की दो दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन सिडनी में ऐतिहासिक संसद भवन में न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) प्रांत के प्रधानमंत्री क्रिस मिन्स से मुलाकात की और उन्हें संसदीय और व्यावसायिक प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत आने का न्योता दिया।
श्री गोयल ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर इस मुलाकात की जानकारी दते हुए कहा, ‘सिडनी में ऐतिहासिक संसद भवन में एनएसडब्ल्यू के प्रधानमंत्री क्रिस मिन्स के साथ एक शानदार बैठक हुई।